रायबरेली : लालगंज के गंगा पुर चौराहे के पास छह दिन पूर्व दंपति के साथ हुई एक लाख रुपये की छिनैती के मामले का बुधवार को पुलिस ने राजफाश किया। पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने बताया कि वारदात में शामिल दो आरोपितों को लालगंज के डलमऊ-फतेहपुर बाइपास के पास से स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों के पास से 1.10 लाख नकद, आभूषण, दो मोबाइल, एक पासबुक, एक आधार कार्ड, एक अवैध असलहा व चोरी की बाइक बरामद की गई है।
एसपी ने बताया कि मामले में दीवानपुर थाना पत्थल गांव जनपद जशपुर छत्तीसगढ़ निवासी दो सगे भाई अमर सिंह व मन्नू नट को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने 17 अक्टूबर को लालगंज के एसबीआई बैंक में रुपये निकालते दंपति की रेकी की और दंपति के घर वापस जाते समय गंगापुर चौराहे के पास रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। एसपी ने कहा कि आरोपितों ने इससे पूर्व नौ अक्टूबर को डलमऊ के गंज बडेरवा गांव स्थित घर से 10 हजार रुपये व आभूषण चोरी एवं पांच सिंतबर को गुरुबक्शगंज के गढ़ी दुलाराय के पास दो घरों से चोरी करने की बात भी स्वीकार की है।
आरोपित अमर सिंह पर जनपद समेत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व उड़ीसा के अलग-अलग थानों में 14 केस दर्ज हैं, जबकि मन्नू नट पर जनपद समेत मध्यप्रदेश के अलग-अलग थानों में नौ केस दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
