Orig 1698870780

न्यूज़ डेस्क: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रोड पर शुक्रवार को पूरे भीखी मोड़ के निकट तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पूरे राणा मादरे बहाई गांव निवासिनी रामदुलारी (68) पत्नी रामबहादुर, घुरवारा निवासी प्रसिद्ध (17) पुत्र विजयशंकर व डिहवा निवासिनी आशा देवी (47) पत्नी कमल कुमार ई-रिक्शा पर बैठकर लालगंज की तरफ आ रही थी। तभी बहाई पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने परीक्षा ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ईरिक्शा सवार दोनों महिलाएं व किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां बुजुर्ग महिला रामदुलारी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।