• Sun. Nov 9th, 2025

Sashakt News

सशक्त न्यूज़- सच्ची और सशक्त ख़बर

चौकियां बना अराजकतत्वों समेत अपराधियों पर नकेल की पुलिस कर रही तैयारी

News Desk

ByNews Desk

Oct 25, 2025
Img 20241019 054713

ऊंचाहार (रायबरेली): प्रतापगढ़ व फतेहपुर जनपद की सीमा से जुड़ाव होने के कारण क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर जुवाड़ियों का अड्डा व अराजकता का केंद्र बन चुका था। हालांकि कुछ दिन पूर्व पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर नकेल कसने का प्रयास तो किया। लेकिन अपराधियों की जड़ें अभी भी फैली हुई हैं।

भय मुक्त वातावरण के लिए जनपदों की सीमा समेत चार चौकियां बनाए जाने की पहल शुरू हो गई है। कवायद है कि इन चौकियों के स्थापित होते ही पुलिस की तैनाती के बाद क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी, स्नैचिंग समेत अराजकता पर पूर्ण रूप से विराम लग जाएगा।
कोतवाली क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति अन्य थानों से अलग है। सबीसपुर स्थित प्रतापगढ़ सीमा से बदमाशों के घुसपैठ समेत क्षेत्र में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी होने की बात कही जाती रही है।

पूरे तीर खरौली गंगा नदी पर पक्का पुल बन जाने से फतेहपुर, बांदा कौशांबी आदि जनपदों से बदमाश क्षेत्र में प्रवेश कर चोरी, लूट, स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते हुए अशांति फैलाते रहे हैं। जमुनापुर चौराहा पर पुलिस चौकी न होने के कारण अराजकता तत्वों ने फतेहपुर जनपद निवासी हरिओम को चोर समझकर पीट-पीटकर बेरहमी पूर्वक उसकी हत्या कर दी थी।

क्षेत्र वासियों का मानना है कि यदि समय पर पुलिस पहुंच जाती तो निर्दोष की जान बच जाती। हालांकि मामले में पुलिस की काफी फजीहत भी हुई। घटना में कोतवाल समेत कई पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही भी हुई। नए कोतवाल ने कार्यभार ग्रहण करते ही जनपद की सीमाओं पर साधन चेकिंग अभियान चलाते हुए घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश शुरू कर दी है।

बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए क्षेत्र वासियों द्वारा प्रतापगढ़ जनपद सीमा के सबीसपुर, फतेहपुर जनपद की सीमा खरौली गंगा पुल, जमुनापुर चौराहा तथा चंड़रई चौराहे के पास पुलिस चौकियां बनाए जाने की मांग की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इन चारों स्थान पर पुलिस चौकियां बनाई जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।

कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि जनपद की दोनों सीमाओं समेत जमुनापुर व चंड़रई चौराहा के पास पुलिस चौकी बनाए जाने की उच्च अधिकारियों से मांग की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही चौकियों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

इसके बाद दुर्घटनाओं पर विराम लगने के साथ ही क्षेत्र में अपराध और अराजकता पर भी अंकुश लग सकेगा। लोगों में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखना पुलिस का नैतिक कर्तव्य है।

Related posts:

बीएलओ घर-घर जाकर देंगे गणना प्रपत्र, यूपी में 1.62 लाख बीएलओ की तैनाती

न्यूज़ नेटवर...
Thursday November 6, 2025

कार्तिक पूर्णिमा मेला के उपलक्ष्य में बड़ा मठ डलमऊ में आयोजित कार्यक्रमों का उपक्रम

डलमऊ, रायबरे...
Sunday November 2, 2025

यूपी के इस गांव में रहते हैं सबसे अधिक पढ़ें लिखे लोग

न्यूज डेस्क।...
Saturday October 25, 2025

मानसिक रोगियों की मदद करने के लिए मिलाइए 14416

रायबरेली: ...
Sunday December 15, 2024

पेंशन और सेवा प्रबंधन में नए युग में सीआईएसएफ ने किया प्रवेश

मोहम्मद इसरा...
Wednesday December 11, 2024

20 हजार आबादी में 10 दिनों तक रहेगा बिजली संकट

ऊंचाहार: कस्...
Friday December 6, 2024

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा आज

रायबरेली: RS...
Friday December 6, 2024

एनटीपीसी की पांचवीं यूनिट बंद

ऊंचाहार: ...
Tuesday December 3, 2024

पांच ग्राम पंचायत में लगा कैंप, 272 किसानों ने कराई फार्मर रजिस्ट्री

ऊंचाहार: कृष...
Tuesday December 3, 2024