गैंगस्टर अफजल और पुलिस के बीच मुठभेड़

न्यूज़ डेस्क।   बाराबंकी जनपद में स्वाट, सर्विलांस व सतरिख पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित आफजल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अफजल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस गश्त पर थी। रात करीब 12 बजे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अफजल निवासी ढिंढौरा, मजरे सलारपुर, थाना देवा दुल्हीपुर साइफन चौपुला के पास छिपा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो अफजल ने भागने की कोशिश की और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में अफजल के पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया।

पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है। उसके खिलाफ सतरिख, मसौली, सफदरगंज, जैदपुर, मोहम्दपुर खाला, रामनगर और अयोध्या समेत कई थानों में संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस अफजल को खोज रही थी।

More From Author

You May Also Like