चिन्मया विद्यालय में चार दिनो तक बहेगी ज्ञान की अमृत धारा

रावनु रथी बिरथ रघुबीरा,
देखि बिभीषन भयउ अधीरा ।।

चिन्मया विद्यालय में चार दिनो तक बहेगी ज्ञान की अमृत धारा

ऊंचाहार: एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित चिन्मय विद्यालय में चार दिनों तक विभीषण गीता पर विशेष प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इसमें चिन्मय मिशन के विश्वप्रमुख स्वामी स्वरूपानंद महाराज अपनी मधुर वाणी से चार दिन तक प्रवचन करेंगे। यह कार्यक्रम 27 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर 30 नवंबर 2024 को संपन्न होगा। स्वामी जी प्रतिदिन शाम पांच बजे से साढ़े छह बजे तक चिन्मया विद्यालय के प्रांगण में विभीषण गीता पर प्रवचन करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार स्वामी ने बताया कि चिन्मया विद्यालय और एनटीपीसी अपने 30 गौरवशाली वर्षों का उत्सव मना रहा है। जिसके उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। चिन्मया विद्यालय, एनटीपीसी परिवार सभी नागरिकों को इस ज्ञान यज्ञ में सादर आमंत्रित करता है। इसी क्रम में अंतर-विद्यालय गीता जप प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य रूप से किया गया। जिसमें 108 विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ उपप्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, गतिविधि प्रभारी अशोक कुमार ठाकुर एवम समस्त विद्यालय परिवार कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *