रायबरेली। नगर के बस स्टॉप पर चिकित्सक के घर बुधवार की रात लगभग 9 बजे चोरों ने कुंडी काट दी और घर में रखी साढ़े तीन लाख की नगदी व लगभग साढ़े 11 लाख के आभूषण उठा ले गये। घटना के समय घर के लोग आरती कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। सरेशाम भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है।
नगर के बस स्टाप स्टेशन रोड निवासी डा. शैलेन्द्र गुप्ता पेशे से चिकित्सक हैं। वह घर पर ही अपनी क्लीनिक चलाते हैं। बुधवार की शाम वह परिवार समेत रामलीला मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा सामारोह में आरती करने गये थे। इस बीच खाली घर पाकर चोरों ने उनके घर के दरवाजे में लगी कुंडी काट दी और घर में दाखिल हो गये। घर में रखी दो आलमारियों व लाकर का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी व आभूषण समेत लगभग 15 लाख का माल पार कर दिया। वह कुछ देर बाद घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई। घटना की खबर से वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद कोतवाल संजय कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज कर चोरों को पकड़ा जाएगा।
नगर के बस स्टाप से रेलवे स्टेशन के लिए रोड जाती है। वहीं पास में स्थित रामलीला मैदान में मेला लगा हुआ है। जहां साउंड व लाउडस्पीकर की आवाज से शोरगुल होता रहता है। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। सरेशाम लोगों की मौजूदगी वाले स्थान पर हुई वारदात ने पुलिस के रसूख पर धब्बा लगा दिया है। चोरों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है।