Categories: अपराध

रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो तमिलनाडु का है और इन दिनों यूपी के कई जिलों में यह गिरोह घूम रहा था पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली : पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो लोगों को चूना लगा रहा था। सभी को जेल भेजा गया है। यह गैंग तमिलनाडु का बताया जा रहा है।

महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं या अयोध्या जा रहे हैं या फिर अन्य धार्मिक स्थलों पर जहां पर भारी भीड़ रहती है वहां जा रहे हैं तो सावधान रहें रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो तमिलनाडु का है और इन दिनों यूपी के कई जिलों में यह गिरोह घूम रहा था। यहां तक की अयोध्या में भी इस गैंग ने कई वारदातें की दरअसल यह गैंग टप्पे बाजी के साथ-साथ चलते राह महिलाओं के जेवरात चोरी कर लेते थे।

इस गैंग में पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हैं जो बहुत शातिर हैं घटना को कब और कैसे अंजाम देती हैं आपको भनक भी नहीं लगेगी , लेकिन कहते हैं ऐसा करने वाले लोग एक न एक दिन शिकंजे में फंस जरूर जाते हैं और अब रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन पर एसओजी और सर्विलांस की टीम मैं इस गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है करीब 10 लाख के जेवरात भी बरामद किए हैं और गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया इनके पास से एक जाइलो कार भी बरामद हुई है जिसको अंदर से मॉडिफाई करके घर जैसा बना रखा था उसी में खाना बनाते थे और उसी में रहते थे होटल में कहीं नहीं रुकते थे क्योंकि इन्हें पता था कि अगर होटल में रुकते हैं तो कमरे की नजर में आ जाएंगे इसलिए यह शहर के आसपास हाईवे पर रुक जाते थे

More From Author

You May Also Like