Img 20241023 063934

रायबरेली: सलोन कस्बे में चल रहे उर्स मेले में आशनाई को लेकर दो युवकों ने एक अन्य युवक को चाकूओं से गोदकर घायल कर दिया। घायल अवस्था मे युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया।वही हमला करने के बाद आरोपित मौके से भाग निकले।घटना के दौरान मेले से पुलिस नदारत रही है।सलोन क्षेत्र में जानलेवा हमला,टप्पेबाजी और चोरी जैसी वारदातों ने कानून व्यवस्था का चूल्हा दिया है।
अंधेरा हो या उजाला अपराधी ताबड़ तोड़ घटनाओं का अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।ताजा मामला शुक्रवार देर रात का है।शुक्रवार देर रात अकमल हुसैन उर्फ सैफ अली (20)पुत्र माजिद अली नई बाजार मिया साहब का फाटक पर चल रहे उर्स मेले में गया था। पीड़ित युवक के मुताबिक कच्ची मस्जिद निवासी दो युवकों ने घेर कर उसे पकड़ लिया।
इसके बाद धारदार चाकू निकाल कर युवक की पीठ पर वार कर भाग आरोपित मौके से भाग निकले।घटना के दौरान मेले में अफरा तफरी और भगदड़ का माहौल रहा।वही मेलार्थियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया है।कोतवाली पुलिस सूत्रों की माने तो आशनाई के चक्कर मे घटना को अंजाम दिया गया है।वही घायल युवक का सीएचसी में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया है।मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *