ऊंचाहार , रायबरेली । घर में अकेली एक किशोरी संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। किशोरी की मां ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में मामले की प्राथमिक की दर्ज कराई है ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव कंदराबा का है। गांव की रहने वाली गीता देवी का कहना है कि तीन दिन पूर्व उसके घर में उसकी 14 साल की बेटी अकेली थी। घर के अन्य लोग खेत में काम करने गए थे ।जब वापस लौटे तो घर में किशोरी नहीं थी। उसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की।
नाते रिश्तेदारी में काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसके बाद कोतवाली पहुंची किशोरी की मां ने मामले की सूचना की दी ।जिसके तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है।