ऊंचाहार – काफी समय से महिला के साथ जबरन छेड़छाड़ कर रहे युवक पर आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मनबढ़ युवक ने घर में घुसकर चाकू की नोंक पर महिला को हवस का शिकार बना डाला । स्थानीय पुलिस ने मामले में कार्यवाही नहीं की तो पीड़िता ने एसपी की चौखट पर पहुंचकर आत्मदाह की चेतावनी दी है ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । गांव की एक महिला का कहना है कि उसके गांव के एक युवक काफी समय से उस पर बुरी नियत रखता था और उसे परेशान व छेड़छाड़ करता था । जिसकी उसने शिकायत की किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । जिसका परिणाम यह हुआ कि बीते सप्ताह युवक उसके घर में उस समय घुस गया जब वह अकेली थी । युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो महिला ने उसका विरोध किया । जिसके बाद उसने चाकू निकाला और महिला को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । इसके बाद किसी को न बताने की धमकी देकर चला गया । महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया ।
पुलिस ने तब भी कोई कार्रवाई नहीं की । परेशान महिला अपने मायके चली गई तो युवक वहां भी पहुंच गया और महिला को शिकायत वापस लेने की धमकी देने लगा । पुलिस के नकारात्मक रवैए और युवक की मनमानी से परेशान होकर वह शनिवार को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और आपबीती सुनाई । एस पी डॉ यशवीर सिंह ने मामले में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है । पीड़िता का कहना है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेगी ।
कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि प्रकरण में अंतिम जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।