घर के पास खेल रहा बच्चा लापता परिजनों का रो रोकर बुराहाल

सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। जगतपुर के पिछवारा गांव में शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक बच्चे का सुराग नहीं लग सका।

गांव के नागेंद्र दिहाड़ी श्रमिक हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी अंतिमा घर में काम कर रही थीं। उनका ढाई वर्षीय पुत्र अभी घर के पास खेल रहा था। काफी समय बीतने के बाद बेटे न दिखा तो अंतिमा उसे देखने घर से बाहर आई। आसपास देखा, लेकिन बच्चा कहीं न दिखा तो पड़ोसियाें से जानकारी की। बेटा न मिलने से वह परेशान हो गई और अपने पति को बेटे के गायब होने की सूचना दी।

गांव के लोग भी मासूम को इधर-उधर खोजने में जुट गए, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। परिवारजन की सूचना पर सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी व थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी गांव पहुंचे और घरवालों से पूछताछ की। इसके बाद मछुआरों को बुलाया और घर के पास कुएं व तालाब में खोज कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

बच्चे के लापता होने से परिवारजन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नागेंद्र ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अभी और छोटा एक वर्षीय अर्णव है। बड़े बेटे का कहीं सुराग नहीं लग पा रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है। जल्द मासूम को बरामद किया जाएगा।

More From Author

You May Also Like