• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    घरवालों से तंग आकर प्रेमी के घर पहुंची युवती पुलिस ने कहा मिलेगी सुरक्षा

    News Desk

    ByNews Desk

    May 3, 2025
    दूल्हा बनकर पहुंचा युवक, पत्नी ने रूकवाई शादी

    लालगंज (रायबरेली)। प्रेम कहानी जब हकीकत में बदलती है तो अक्सर उसके रास्ते कांटों से भरे होते हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है। जहां एक युवती ने समाज और रिश्तों की बेड़ियों को तोड़कर अपने प्यार को चुना।

    तीन साल से एक दूसरे को दिल दे चुके प्रेमी प्रेमिका एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं और अब जिंदगी साथ बिताने का फैसला कर लिया है, लेकिन इस फैसले की कीमत युवती को घर की बंदिशों और अपनों की मार से चुकानी पड़ी। प्रेमिका ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि जब उसके परिवारवालों को प्रेम संबंध की भनक लगी, तो उसके चाचा और भाई आग बबूला हो गए।

    आरोप है कि बृहस्पतिवार को चाचा और भाइयों ने मिलकर दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांधकर प्लास्टिक की पाइप से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। तंग आकर युवती ने प्यार के खातिर बगावत करने की ठानी और शनिवार को मौका पाकर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। उसने बताया कि प्रेमी के परिवार ने उसे अपनाने के लिए हामी भर दी है। अब वह कोर्ट मैरिज कर अपने रिश्ते को सामाजिक मान्यता देना चाहती है।

    प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। दोनों खुद को बालिग बता रहे हैं। उन्हें सुरक्षा देना पुलिस की जिम्मेदारी है। (संवाद)