न्यूज़ डेस्क: राही युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन जुनियर विद्यालय खेल मैदान बेला भेला में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में किया गया।
इस कार्यक्रम की आयोजन कर्ता स्वाती सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्री धर्मेन्द्र यादव जी एवं राहीं की खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर उपस्थित रही।
सब जूनियर वर्ग में 100 मी दौड बालिका वर्ग में शालिनी प्रथम स्थान पर रही जबकि 100 मी. जूनियर बालक वर्ग में विमल कुमार प्रथम स्थान पर रहे। 200 मी दौड सब जूनियर बालक वर्ग में विशेष यादव एवं 400 मी० दौड जूनियर बालक वर्ग में सूरज प्रथम स्थान पर रहे।
800 मी० दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में उमेश यादव व 1500 मी दौड सीनियर बालक वर्ग में अविनाश सिंह प्रथम स्थान पर रहे। । ऊँची कूद जूनियर बालक वर्ग मे आशीष व ऊंची कूद सब जूनियर बालिका वर्ग में सुनैना प्रथम स्थान पर रही। लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग में दीपक एवं लम्बी कुद सब जुनियर बालिका वर्ग में मोनी प्रथम स्थान पर रही। शॉटपुर सीनियर बालक वर्ग में आकाश त्रिवेदी एवं शॉट पुट सीनियर बालिका वर्ग में ममता मौर्या प्रथम स्थान पर रही। बॉलीवाल सीनियर बालक वर्ग में औघड़नाथगंज की टीम एवं बॉलीबाल जुनियर बालिका वर्ग में उत्तरपारा की टीम विजेता रही।
कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में सवनई की टीम एवं कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में भदोखर की टीम विजेता रही। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग मे उत्तरपारा की टीम विजेता रही। कुश्ती जूनियर बालक वर्ग 57 कि0ग्रा0 में पुलकित निर्मल एवं 61कि0ग्रा0 में अनुज यादव प्रथम स्थान पर रहे। कुश्ती सब जूनियर बालिका वर्ग 43 कि0ग्रा0 में खुशी तिवारी प्रथम स्थान पर रही। भारोत्तोलन में जूनियर बालक वर्ग में विमल कुमार प्रथम स्थान पर रहे। जैवलिन सीनियर बालक वर्ग में हरिकृष्ण एवं जूनियर बालिका वर्ग में नंदनी सोनकर प्रथम स्थान पर रही।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के खेल अनुदेशको ने निर्णायक की भुमिका निभाई एवं अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राही ने बताया कि समय-समय पर खेल होने से युवाओं में उत्साह बढ़ता है एवं उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।