न्यूज़ डेस्क : बारी गोहन्ना निवासी राजेश 12 नवंबर को पेट में दर्द हुआ। वह बाइक से अपने बहनोई राम चंद्र के साथ अपने घर से इलाज के लिए अस्पताल निकले। पिकअप ने टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर घायल हुआ। नाजुक हालत में उसका इलाज लखनऊ के बलराम पुर अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार शाम अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद बुधवार देर रात उसका शव उसके पैतृक आवास पर लाया गया। पुलिस ने पिकप चालक मोहम्दाबाद कोटवा निवासी पिकअप चालक उमेश व उसके साथी रोहित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। गुरुवार सुबह से ही ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आक्रोशित हो गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे गिरफ्तारी न होने तक शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े रहे। कुछ देर बाद ही ग्रामीणों ने 20 मिनट के लिए सेमरौत-हलोर मार्ग जाम कर दिया। मामले की सूचना पर कोतवाल जगदीश यादव , क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल, नायब तहसीलदार अमृतलाल मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार से आरोपियों की गिरफ्तारी करने व मृतक के परिवार को किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ व परिवार को गुजारा के लिए कृषि योग्य भूमि आवंटित करने की मांग की। नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल ने बताया कि घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जेल भेजा जाएगा।