ऊंचाहार: पट्टी रहस कैथवल गांव में दो दिन पूर्व ड्रोन के उड़ने से ग्रामीण भयभीत थे। रात भर रतजगा कर अपने घरों की सुरक्षा कर रहे हैं।
बुधवार की देर रात गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चार अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए। इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया। जिसमें तीन व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे, जबकि एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।