• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    गोशाला में गोवंशों को भरपेट नहीं मिलता भूसा, कमजोर हो रहे गोवंश

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 5, 2025
    गोशाला में गोवंशों को भरपेट नहीं मिलता भूसा, कमजोर हो रहे गोवंश

    मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। निकाय के कान्हा गौशाला में गेहूं के भूसे में मिलावट का एक व्यक्ति वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौवंशो के आहार में मामले में ठेकेदार और निकाय के जिम्मेदारों के बीच सरकारी धन के बंदरबांट की बात सामने आई है।

    नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र के पूरे ननकू मजरे कैथवल गाँव कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया है। इस गौशाला में तकरीबन ढाई सौ गौवंशो की सेवा की जाती है। जिसपर सरकार प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च करती है। गौवंशों को खाने के लिए तो दिया जाता है पराली युक्त भूसा किन्तु सरकार से गेहूं के भूसे का भुगतान कराया जा रहा है।

    बताते हैं कि यह सिलसिला अनवरत बीते सालों से चलता आ रहा है। इस मामले एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गौवंशो के भूसे में मिलावट का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पराली के भूसे के ऊपर चढ़ी गेहूं की बारीख परत खुदाई करके दिखाओ। खोदने के बाद ही नगर पंचायत द्वारा गौवंशो को गेहूं का भूसा खिलाने का दावा हवाई साबित होता साफ देखा जा सकता है। फिलहाल निकाय से जुड़े जनप्रतिनिधियों इस मामले को गम्भीरता से लेते डीएम मिलकर सख्त कार्रवाई कराने की बात की है।