गोवध की घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दर्ज कि

सशक्त न्यूज नेटवर्क
सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर पशु वध को लेकर माहौल गर्म हुआ है।दिनदहाड़े गौवध की घटना को अंजाम दे रहे आरोपित ट्रैक्टर से किसान को आता देख मौके से फरार हो गए।

गौवध कि सूचना पर हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई। पुलिस ने गाय के शव का पीएम कराते हुए अज्ञात के विरुद्ध गौवध अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली अंतर्गत पकसरावा गांव स्थित रूनीपुर पानी टँकी के समीप सोमवार तड़के कुछ अज्ञात लोग लाल रंग की गाय का पैर बांध कर गौवध की घटना को अंजाम दे रहे थे।

इसी दौरान कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर ले जा रहे एक किसान की नजर घटना को अंजाम दे रहे आरोपित पर पड़ गई।जिसके बाद ग्रामीण ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया।ग्रामीण के शोर मचाने पर अज्ञात आरोपित मौके से धारदार औजार लेकर भाग निकले।

वही घटना की सूचना तहसील समेत जिला मुख्यालय पर बैठे हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को हुई तो पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रचारक सुरेश सिंह समेत पुलिस अमला घटना स्थल पर पहुँच गया।

इस दौरान गाय के दोनों पैर काटा हुआ पाया गया।जबकि गले को धारदार औजार से रेता गया था।हिन्दू संगठन के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही डॉक्टर के पैनल को बुलाकर गाय के शव का पीएम कराया।इसके बाद शव को दफना दिया गया।

कोतवाल राघवन कुमार सिंह का कहना है की सुरेश सिंह ने तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध गौवध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।सर्विलांश कि टीम के सहयोग से आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।

More From Author

You May Also Like