न्यूज़ डेस्क:
बछरावां कोतवाली क्षेत्र के चूरूवा गांव में स्थित रेनबो रेस्टोरेंट में मंगलवार रात 9 बजे करीब संदिग्ध परिस्थितियों में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। क्षेत्र स्थित रेनबो रेस्टोरेंट के किचन में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टर गणनायक पांडे ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

किचन के आसपास मौजूद हर्षित (19)पुत्र चंद्रकेश सिंह निवासी मोहना बसंत का पुरवा, रोहित( 21) पुत्र रमेश निवासी बहुरिया खेड़ा, राघवेंद्र(23) पुत्र शिवकुमार निवासी मसकनवा जिला गोंडा, संदीप (26)पुत्र सुखाई निवासी रानी खेड़ा , विक्की( 37) पुत्र मोहन लाल निवासी हरचन्द्रपुर, सरजू प्रसाद(48) पुत्र रामसजीवन निवासी प्रयागराज बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि गैस लीकेज की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है जिसमें 6 लोग जख्मी हुए हैं, सभी घायलों की स्थिति सामान्य है।
सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।