रायबरेली: परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से हो इसी सोच के साथ एक श्रमिक चंडीगढ़ में एक भट्टे पर काम करने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की भट्टे में काम करने के दौरान मौत हो गई।
श्रमिक की मौत होने की खबर परिजनों को मिली तो चीख पुकार मच गई। परिजनों ने जो सपने देखे थे वह पलक झपकते ही चकनाचूर हो गए। श्रमिक का शव गांव पहुंचा तो गांव में मातम पसर गया। हर कोई युवक के स्वभाव व व्यवहार को लेकर चर्चा करते रहे।
गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के पोरई स्थित पूरे शिवबख्श सिंह गांव का रहने वाला था मृतक। परिजनों का कहना है कि एक माह पहले युवक चंडीगढ़ भट्टे पर कमाने के लिए गया था। लोगों का कहना है कि मृतक श्रमिक मिलनसार स्वभाव का था।
परिवारजन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।
