Img 20241016 073520

ऊंचाहार: खेत जा रहे किशोर की गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने पिटाई कर दी, किशोर के पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।

जमालपुर मजरे सवैया राजे गांव निवासी चन्द्रशेखर का कहना है कि उनका बेटा शुभम कुमार रविवार की शाम खेतों की तरफ जा रहा था, तभी आरोप है कि गांव के तीन लोगों ने एकजुट होकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।