गांवों को मॉडल बनाने में विश्वविद्यालय करेंगे सहयोग पंचायती राज विभाग ने किया समझौता
सशक्त न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। पंचायती राज निदेशालय उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय समेत 6 विश्वविद्यालयों से साथ समझौता (MoU) किया है।ताकि विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक और तकनीकी क्षमता का उपयोग करके प्रदेश की 750 ग्राम पंचायतों को माडल बनाया जा सके।
इसी क्रम मे विकास खंड लालगंज की ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद बेलहनी के ग्राम पंचायत सचिवालय मे पंचायती राज निदेशालय द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षणकर्ता डॉ हिमांशु श्रीवास्तव एवं डॉ दीपेश कुमार राय समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय की उपस्थिति एवं ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2026-2027 की ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित ग्रामसभा वासियों के सहयोग से स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित GPDP बनाई गई।
बैठक के उपरांत डॉ हिमांशु श्रीवास्तव व डॉ दीपेश कुमार राय ने गाँव भ्रमण कर विकास कार्यो की हकीकत जानी।ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार की सक्रिय नेतृत्व क्षमता के कारण पंचायत को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार भी मिल चुका है एवं बीते समय मे कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गई है।
जिसमें प्रमुख रूप से अत्याधुनिक ग्राम पंचायत सचिवालय,कामन सर्विस सेंटर भवन, अंत्येष्टि स्थल,राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पार्क एवं प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज जैसी महत्वपूर्ण सार्वजानिक सुविधाएं पंचायत के समग्र विकास को गति दे रही है।