मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। बकरी चरा रही एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों को अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया, घायल गर्भवती महिला को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई का दावा कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के छतौना मरियानी गाँव निवासी विनोद यादव का कहना है कि, उसकी पत्नी पूनम 26 वर्ष शनिवार की शाम दरवाजे पर बैठी हुई थी, तभी बकरी चरा रही गाँव की एक महिला ने पत्नी पर अभद्र टिप्पणी कर दी, जब उसने इस बात का विरोध किया तो महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आई पड़ोसी आशा देवी 36 वर्ष व उनके 7 वर्षीय बेटे अभय को भी मारा पीटा।घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने पूनम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।