गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत
सशक्त न्यूज नेटवर्क
नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के माझा राठ गांव निवासी बुद्धू उर्फ नंदकिशोर (40) की शनिवार रात गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लादकर मसौदा शुगर मिल, अयोध्या जा रहे थे।
कटरा शिवदयाल से बस्ती मार्ग पर वेदांत अस्पताल के पास रात करीब साढ़े आठ बजे ट्रैक्टर का अगला पहिया अचानक फट गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और चालक उसके नीचे दब गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद मार्ग पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा, जिसे पुलिस ने किसी तरह खुलवाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में पत्नी धरमशीला, तीन बेटे कर्मवीर (13), धर्मवीर (9), पप्पू (5) और दो बेटियां चावली (11) व शिवांशी (7) हैं। इसके अलावा माता गौरा देवी भी हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।