मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार: गदागंज पावर हाउस में शुक्रवार को बिलिंग सुपरवाइजर निक्कू मिश्रा द्वारा अधिकृत वेंडर यूपी नेडा की अध्यक्षता में क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए सोलर मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाकर लोगों को हर महीने आने वाले हजारों रूपए बिजली के बिल से छुटकारा पाने के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल से बिजली के बिल को शून्य करें। उन्होंने कहा कि गदागंज क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं हेतु सोलर पैनल पैनल मुफ्त बिजली योजना का आयोजन किया गया। जिसमें 76 उपभोक्ताओं ने कैंप में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। कैंप में हर उपभोक्ता को 2100 से 11000 तक का मेला कूपन ऑफर भी दिया गया। इस मौके पर अवर अभियंता नितीश दुबे, अविनाश मिश्र, पंकज दुबे, धीरज बाजपेई, पंकज साहू, पिंटू मिश्र, भूपेंद्र, धीरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।