न्यूज़ डेस्क:
2 दिन पूर्व मृतक पिता की अस्थि विसर्जन करने गंगा तट डलमऊ आए एक ही परिवार के नौ लोगों में डूब रहे चार लोगों मे तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाल लिया जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद सुल्तानपुर निवासी रामकिशोर 70 वर्ष की शुक्रवार को मृत्यु हो गई थी जिनके अंतिम संस्कार के बाद रविवार को प्रातः लगभग 8:30 बजे मृतक के पुत्र चंद्र कुमार कौशल चंद्र प्रकाश कौशल चंद्रमा प्रसाद कौशल अपने पुत्रों और नातियो के साथ गंगा तट डलमऊ अस्थि विसर्जन के लिए आए थे और पूजा अर्चना के बाद पहुंचे सभी नौ लोगों द्वारा अस्ति कलश पकड़ कर विसर्जन के लिए नदी की धारा में जाने लगे तभी अचानक चंद्र कुमार बालचंद विधि चंद्र और आर्यश कौशल गहरे पानी में चले जाने के चलते डूबने लगे जिनको देखकर परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा बचाव करने की कोशिश की गई अपने पिता राम किशोर की अस्थि विसर्जन के लिए डलमऊ गंगा घाट पर रविवार को सुबह 8:00 बजे पहुंचे थे उनके साथ परिवार के चंद्रमा प्रसाद कौशल, चंद्र प्रकाश, चंद्र कुमार विधि चंद्र कौशल, बालचंद कौशल, धर्म चंद्र कौशल, आयुष कौशल, अनिल कौशल एवं आर्यांस के साथ कुल 9 लोग मौजूद थे। अस्थि विसर्जन के लिए नाव से वह तीर्थ धारा में बने हुए टापू पर पहुंचे और नाव से उतरकर एक साथ सभी अस्थि विसर्जन के लिए गंगा की धारा में चले गए कुछ दूर जो जाने पर आगे चल रहे चंद्र कुमार का पैर फिसल गया उनको बचाने के चक्कर में एक के बाद एक 6 सदस्य धारा में चले गए जिनमें आयुष कौशल, अनिल कौशल एवं आर्यांस किसी तरह से तैर कर बाहर निकले जबकि चंद्र कुमार कौशल बालचंद कौशल विधि चंद्र डूब गए।

डूब रहे पिता बालचंद को बचाने के लिए आर्यांस भी धारा में कूद गया और चारों नदी की धारा में समा गए अन्य लोगों के शोर मचाने पर आसपास के गोताखोर मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद सभी को बाहर निकाला सूचना पर तत्काल पहुंची डलमऊ पुलिस एवं डायल 112 के सिपाहियों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने चंद्र कुमार कौशल पुत्र राम किशोर उम्र 60 वर्ष, बालचंद कौशल पुत्र पारसनाथ उम्र 42 वर्ष एवं आर्यांस पुत्र बालचंद उम्र 12 वर्ष को मृत घोषित कर दिया और विधि चंद्र कौशल को गंभीर हालत में भारती कर लिया गया घटना के बाद डलमऊ अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा सभी ने घटना पर दुख व्यक्त किया उप जिलाधिकारी डलमऊ फरीद अहमद खान ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की उप निरीक्षक अबरार हुसैन अमित मलिक ने मृतकों का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जानकारी जैसे ही पालपुर गांव पहुंची वहां से बड़ी संख्या में परिजन भी अस्पताल पहुंचे सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

क्षेत्रीय लेखपाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर उप जिला अधिकारी डलमऊ फरीद अहमद खान द्वारा दैवीय आपदा योजना के तहत ₹400000 प्रति मृतक के हिसाब से 12 लख रुपए मृतकों के परिजनों को देने की स्वीकृति दी गई है

2 दिन पूर्व हुई थी पिता की मौत
बीते शुक्रवार को चंद्र कुमार कौशल के पिता राम किशोर की मौत हो गई थी जिनका अंतिम संस्कार वही सुल्तानपुर में किया गया था रविवार को सभी परिवारी जनों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए डलमऊ के गंगा घाट पर पहुंचे थे और अचानक घटना घटित होने से तीन और जिंदगी काल के गाल में समा गई।

घटना में पिता पुत्र की मौत से बुझा चिराग

अस्थि विसर्जन के लिए आए बालचंद गौतम के साथ उनका इकलौता 12 वर्षीय बेटा आर्यांस भी था जो अपने पिता के साथ आया हुआ था लेकिन दोनों की घटना में मौत हो गई आर्यांस की दो बड़ी बहन रागिनी और आर्य के साथ मां सीमा देवी है।

डायल 112 में पहुंचाई मदद

गंगा नदी में जैसे ही लोगों के डूबने की सूचना डायल 112 को मिली तत्काल दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई गोताखोरों ने जैसे ही डूबे हुए लोगों को बाहर निकाला पीआरवी के सिपाहियों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद की।