Img 20241024 Wa0132

कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ से 5 किलोमीटर दूर डलमऊ : डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला 15 नवंबर को है कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की आने के लिए अस्थाई बस स्टैंड डलमऊ से 5 किलोमीटर दूर बनाये जाने से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने डलमऊ के गऊघाट में विरोध प्रदर्शन किया है पुरोहितों का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ पूरे देश से डलमऊ में गंगा स्नान करने के लिए आते हैं।

बस से आने वाले श्रद्धालुओं को पांच किलोमीटर दूर उतार देने से श्रद्धालु परिवार के साथ गंगा स्नान नहीं कर पाते क्योंकि पैदल 12 से 15 किलोमीटर चलना मुश्किल होता है इसलिए श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने से दूरियां बना रहे हैं तीर्थ पुरोहित संदीप मिश्रा, जतन पाठक, का कहना है कि स्नान घाट से छै से सात किलोमीटर दूर बस स्टैंड बनाये जाने से बच्चों को लेकर स्नान करने वाले भक्त हर वर्ष गंगा स्नान नहीं कर पाते और जो श्रद्धालु आते हैं उनको काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है जिससे डलमऊ में बस स्टैंड बनाए जाने की मांग की है।

उनका कहना है कि केवल सरकारी बसों का ही प्रवेश अंदर तक किया जाए जिससे श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में आसानी हो तीर्थ पुरोहित दिलीप मिश्रा,गोविंद द्विवेदी, ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला 15 नवंबर को है 14 नवंबर को मेला का उद्घाटन वा गंगा आरती होती है जिससे प्रशासन एक दिन पहले ही रास्ता बंद करा देता है जिसके कारण दूर से आने वाले श्रद्धालु एक दिन पहले रास्ता बंद होने से भटकते हैं इसलिए मेले का उद्घाटन 13 नवंबर को कराया जाय इसको लेकर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया गया है।

इस मौके पर तीर्थ पुरोहित संदीप मिश्रा, जतन पाठक,दिलीप मिश्रा,गोविंद द्विवेदी, निशांत द्विवेदी,लालू तिवारी,अमन द्विवेदी, रोहित, कल्लू,नीलम द्विवेदी सहित तमाम तीर्थ पुरोहितों ने विरोध प्रदर्शन किया।

इस बारे में एसडीएम डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि जगह देखी जा रही अगर जगह मिलती है तो चिन्हित कराकर व्यवस्था की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *