न्यूज डेस्क
रायबरेली के बछरावां ब्ला के समोधा गांव की रहने वाली सोनी कोरी (26) की सिर काटकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह धान के खेत में सोनी का सिर कटा शव मिलने से दहशत फैल गई। कटा सिर शव से कुछ दूरी पर पड़़ा था। साथ ही सिर पर बाल नहीं थे।
शव भी सड़ा था। प्रेम-प्रसंग में सोनी की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना की पड़ताल कर रही है।
समोधा गांव की कुसुमा के मुताबिक उनकी बेटी सोनी की शादी आठ साल पहले पड़ोस के गांव इचौली निवासी गुरु प्रसाद के साथ हुआ था। ससुराल पक्ष में अनबन होने के कारण चार माह से बेटी अपने दो बच्चों आरती (8), कृष्ण (6) उनके साथ रहती थीं।
मां के मुताबिक बीते 26 अक्टूबर दोपहर सोनी घर से अचानक लापता हो गई। खोजबीन के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चल पाया था।
27 अक्तूबर को बछरावां कोतवाली में बेटी के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तभी गांव के पास चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास के किनारे धान के खेत में बेटी सोनी का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची तो देखा कि बेटी का सिर धड़ से अलग होकर काफी दूर पड़ा था। बेटी की हत्या की गई है।
