सीतापुर के सदरपुर। इलाके के धर्मपुर ग्राम पंचायत के लोनियनपुरवा गांव में शनिवार दोपहर एक दो वर्षीय मासूम पानी भरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में बारिश का पानी भरा था। जानकारी होने पर परिजनों ने मासूम को बाहर निकाला। परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लोनियनपुरवा निवासी पूरन का पुत्र अर्पित (2) शनिवार दोपहर घर के पास स्थित खेत में खेल रहा था। वहां एक गड्ढे में बारिश का पानी भरा था। खेलते समय अर्पित का पैर फिसला और वह पानी में जा गिरा। पानी में गिरने के साथ ही वह डूब गया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्चे को आसपास नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की।
खेत के पास पहुंचने पर मासूम पानी में उतराता दिखाई दिया। परिजनों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मासूम की डूबने से मौत की पुष्टि होने पर परिजन बेसुध हो गए। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे।