Img 20241114 193935

खादी-ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का डीएम ने किया शुभारम्भ

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ ;राज्य सरकारद्ध के द्वारा डलमऊ कार्तिक मेला-2024 के उपलक्ष्य में महोत्सव मैदान पर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली द्वारा 07 दिवसीय लघु प्रदर्शनी दिनांक 14.11.2024 से दिनांक 21.11.2024 तक तहसील-डलमऊ कस्बा में एक खादी-ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जा रहा है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गणेश जी एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्र्यापण के साथ किया गया। मा0 मंत्री महोदय ने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का उत्साहबर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के सार्थक आयोजनो से ही सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार होता है व आम जनमानस को खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न प्रकार के उत्पादों को खरीदने व प्रयोग करने का अवसर मिलने के साथ ही साथ को भरपूर लाभ के साथ ही साथ उनमें स्वदेशी की भावना का संचरण भी होता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया, रायबरेली श्रीमती हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी श्री अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री सिद्धार्थ, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) श्री ऋषि पाल सिंह, उपनिदेशक कृषि, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, आदि उपस्थित रहे, तथा जनप्रतिनिधि के रुप मे जिलाध्यक्ष भाजपा श्री बुद्धिलाल पासी नगर पंचायत चेयरमैन श्री बृजेश दत्त गौड़ प्रतिनिधि श्री शुभम गौड, डलमऊ ब्लाक प्रमुख उपस्थित रहें। इस अवसर पर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली कार्यालय से समस्त स्टाप एवं तरुण ग्राम्य विकास समिति प्रदर्शनकर्ता संस्था से पंकज पाण्डेय एवं नगर पंचायत के समस्त गणमान्य व्यक्ति रहें।
इस प्रदर्शनी मेे अल्ट्रामार्डन डिजाइन के खादी, पाॅली, ऊनी व रेशमीे वस्त्र, जडी बूटी निर्मित हर्बल उत्पाद, माटीकला के अंर्तगत विभिन्न प्रकार के मिटटी के बर्तन, खिलौनें राजस्थानी व कश्मीरी उनी कपडे, जैविक खाद्य पदार्थ, चमडे का सामान व फुटवियर, शुद्ध व पौष्टिक मसाले, अचार पापड व मुरब्बे, भदोही व सहारनपुर की प्रसिद्ध कालीन व हैण्डीक्राफट आदि उत्पाद प्रर्दशन व बिक्री हेतु उपलब्ध है। प्रदर्शनी मेे विभिन्न राज्यों व जिलों से आई हुई खादी – ग्रामोद्योगी इकाइयो/कारीगरो द्वारा निर्मित उपरोक्त उत्पादो के लगभग 25 स्टाॅल लगाये गये है। डलमऊ खादी-ग्रामोद्योग उत्सव 2024 मे आये हुए श्रद्धालुओं, आगन्तुकों व स्थानीय जनता नें परिवार व मित्रो सहित प्रदर्शनी का भ्रमण भरपूर खरीददारी की व आनन्द लिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *