ग्राम चौपाल के लिए अधिकारी नामित

रायबरेली। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को एडीओ पंचायत, प्रधान व ग्राम सचिवों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में जमकर हंगामा हुआ। ग्राम प्रधानों ने खराब नाश्ते देने पर प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया। बाद में किसी तरह मामला शांत हो सका।

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर की ओर से ब्लॉक सभागार में निदेशालय से आई रागिनी गिरि की मौजूदगी में एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रधान नाश्ता खराब दिए जाने से नाराज हो गए। कहा कि समोसा कई दिन पहले के बने हैं, बदबू आ रही है। नाराज प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष व गोविंदपुर ग्रामप्रधान राजकुमार सिंह की अगुवाई में प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया और सभागार से बाहर चले गए। वहीं ग्राम प्रधानों ने एनजीओ पर खराब जलपान देकर लाखों रुपये खारिज करने का आरोप लगाया।

इस दौरान रागिनी व प्रधान राज कुमार सिंह के बीच भी तीखी नोकझोंक हो गई। रागिनी गिरि ने कुछ देर बाद बिना शर्त प्रधानों से माफी मांग कर मामले को शांत कराया। देर से शुरू हुए प्रशिक्षण में प्रशिक्षक संजीव कुमार और नीतीश श्रीवास्तव ने प्रधानों और सचिवों को ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने व योजनाओं को लागू करने के टिप्स दिए।

इस मौके पर एडीओ पंचायत मोहित सिंह, एडीओ आइएसबी धनेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा, सतीश कुमार, भोलेंद्र वर्मा, अंजली वर्मा, संजू द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह, टोकन लाल, प्रधान मनोज त्रिवेदी, बलबीर सिंह, रण विजय सिंह, लाला यादव, अशर्फी लाल यादव, अरुण कुमार, चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।