ऊंचाहार: निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर खड़े वाहन से टकराकर बाइक सवार बहनोई की मौत हो गई, जबकि साले को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कमोली गाँव निवासी रवि 30 वर्ष शनिवार को परसीपुर गाँव में ससुराल गया हुआ था।जहां से देर रात वो बाइक पर साले किशन 18 वर्ष को साथ लेकर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर बाइक लेकर उमरन की ओर जा रहा था,तभी उमरन के पास गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगे हुए खड़े वाहन को बाइक टकरा गई।
घटना में दोंनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये, स्थानीय लोगों ने घायलों को रोहनियां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां पहुंचते ही रवि की मौत हो गई, जबकि किशन को डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
प्रधान पति दीपेंद्र सिंह की सूचना पर ऊंचाहार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही हैं।