Img 20240929 Wa0301

क्यों परेशान हैं डेढ़ लाख की आबादी, पढ़ें पूरी खबर

नागेश त्रिवेदी ,जगतपुर

उपखंड अंतर्गत विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। सायं कालीन विद्युत कटौती से घरेलू, व कमर्शियल कनेक्शन धारक व्यापारी परेशान है। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र देकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करवाने के साथ-साथ सायंकालीन विद्युत कटौती बंद किए जाने की मांग की है। उपखंड से कैनाल,थुलरई,उमरी, झकरासी,पारी फीडरों के माध्यम से लगभग साठ ग्राम सभाओं की डेढ़ लाख आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाती है।

ग्रामीण दिलीप, बावेद्र, शंकर, तेज बहादुर , राजकुमार, भोला प्रसाद, राजकिशोर,अजय ,राजेश ,नागेश ,सौरभ ,मनोज कुमार ,नीरज कुमार तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार बाजपेई का आरोप है कि बिजली आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। शाम के समय बच्चों की पढ़ाई, भोजन व्यवस्था तथा, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रकाश की आवश्यकता होती है।इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी का तेल मिलना भी बंद हो गया है। बिजली न रहने की वजह से घरों में अंधेरा छाया रहता है। शाम के समय विद्युत कटौती की जाती है जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्यवस्था है। सायंकालीन विद्युत कटौती बंद किए जाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र देकर कटौती बंद किए जाने की मांग की है। अवर अभियंता चंद्रेश कुमार पटेल ने बताया है कि शाम के समय रायबरेली से विद्युत कटौती की जाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *