B Jharkhand 160524180609

ऊंचाहार: तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के चार लोग दिहाड़ी मजदूर हैं। रविवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में ट्रक से कांच की सीट उतारते समय हादसे का सभी शिकार हो गए। चपेट में आकर चारों लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। सूचना के बाद परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई है।

ऊंचाहार के बिछियावादी , कंदरावा के रहने वाले अमित कुमार, छतौना मरियानी के विकास और दो अन्य लोग महाराष्ट्र के पुणे शहर की एक कांच फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। अमित के पिता राम शंकर का कहना है कि रविवार की दोपहर बाद कंपनी में कांच की सीट से भरी हुई आई गाड़ी को उतारने के लिए सभी युवक काम करने लगे। उतारते समय कांच की टूट गई, जिसकी चपेट में आने से चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डाक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। कंदरावा प्रधान अरविंद सिंह तथा छतौना मरियानी के प्रधान अंकित कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम तक मृतकों के शव पैतृक गांव आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *