• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    कूड़े से पटी सड़क, दुर्गंध से 5000 आबादी का हो रहा सांस लेना मुश्किल

    News Desk

    ByNews Desk

    Oct 27, 2024
    Oplus 1026oplus_1026

    ऊंचाहार, रायबरेली: जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने सड़क की पटरी कूड़े से पटी हुई है। इससे निकलने वाली दुर्गंध की वजह से यहां के बासिदें व व्यापारी काफी परेशान हैं। यहां से आने जाने वाले स्कूली बच्चे व राहगीर मुंह पर रूमाल लगा लेते हैं। यदि कोई व्यक्ति कुछ देर तक यहां खड़ा हो जाए तो उसे उल्टियां आने के साथ सांस लेना मुश्किल हो जाता है। शिकायत के बाद जिम्मेदार सिर्फ सफाई का दावा कर चुप हो जाते हैं।

    संतोष कुमार, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, राजीव, महेंद्र कुमार, हरीश कुमार, सुमित कुमार, उर्मिला देवी, शोभा देवी, राजरानी, सुशीला आदि का कहना है कि एनटीपीसी आवासीय परिसर से निकलने वाले कूड़ा, कर्कट व गीले कचरे को वाहनों में भरकर आवासीय परिसर के गेट संख्या दो के पास ऊंचाहार सलोन सड़क किनारे फेंक दिया जाता है। इस गीले कचरे से निकलने वाली दुर्गंध के कारण सड़क किनारे बसी आबादी के लोगों का का जीना मोहाल हो गया है। तो वहीं इससे संक्रमित बीमारी भी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। यही नहीं इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को मुंह में रूमाल लगाकर गुजरना पड़ता है। यदि कोई व्यक्ति कुछ देर तक यहां ठहर जाए तो उसे उल्टियां आने के साथ सांस लेना मोहाल हो जाता है। शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर स्वच्छता को लेकर अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन यह सब हकीकत से परे फोटो खिंचवाने व कागजों तक में ही सीमित रह जाता है। बताया कि समस्या को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन समेत स्थानीय प्रशासन से कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की गई। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। नगरपंचायत को निर्देशित कर जल्द ही कूड़े को उठवाकर निस्तारित कराया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *