Img 20241016 073520

ऊंचाहार: दौलतपुर गांव निवासी एक युवक शनिवार को कुएं में गिर गया। आसपास के लोगों द्वारा कुएं से बाहर निकाल कर सी एच सी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक से मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उक्त गांव निवासी रामकरन दोपहर के समय अपनी मां को लेकर जगतपुर मेला देखने गया था। मां बेटे मेले से लौट कर वापस घर आए। घर के पास ही राम करन कुंए की जगत पर बैठा हुआ था। प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह ने बताया है युवक को दौड़ा आने की शिकायत थी। किस प्रकार कुएं में गिर गया। इस बात की जानकारी नहीं हो सकी। सी एच सी के अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि युवक को मृत अवस्था में लाया गया है।थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *