Oplus 1026oplus_1026

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार, रायबरेली। गदागंज उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरोद्धार योजना के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र दीन शाह गौरा में 50 अध्यापकों का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे मुख्य रूप से सेवानिवृत विषय वस्तु विशेषज्ञ अजेंद्र सिंह जी द्वारा श्री अन्न की खेती और जल संरक्षण के बारे में बताया,जनपदीय विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ रंजन द्विवेदी द्वारा बताया गया की श्री अन्न फसलों में ऐसे लाभदायक पोषक तत्व है,इन फसलों में बहुत से ऐसे सुपाच्य एंजाइम पाए जाते है जो की मनुष्यों में होने वाली समस्त बीमारियों में अत्यंत उपयोगी है ,साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी दी और सभी से आग्रह किया हम सभी श्री अन्न को अपने भोजन थाल में स्थान दे, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी सनी कनौजिया द्वारा बताया गया कि आप सभी अब सब्सिडी एट सोर्स का लाभ उठाए और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हमारे बीज भंडार से बीज प्राप्त कर सकते है साथ ही कृषि यंत्रीकरण और पीएम कुसुम योजना अंतर्गत सिंचाई सोलर पैनल के बारे में बताया, श्री अन्न फसलों की बीज उपलब्धता और किस किस सीजन में इनका उपभोग करे, विकास खंड तकनीकी सहायक विपिन कुमार वर्मा ने बताया की आप सभी अपनी फसलों का बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवाए, जनपदीय सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दिनेश पाल ने विभागीय योजनाओं और श्री अन्न फसलों के बीज उपलब्धता के बारे में बताया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोडल शिक्षक संकुल डा राम कृपाल ने बताया की हमारे पूर्वज श्री अन्न का उपभोग कर निरोगी रहते थे और किसी भी परिस्थिति में वो सभी सहनशीलता रखते थे कृषि विभाग द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को सराहा और कहा की ऐसे प्रशिक्षण हर वर्ष दो बार होने चाहिए, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार, आशीष चौधरी मोहम्मद अरबाज ,राज कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *