• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म में साथ देने वाला आरोपी गिरफ्तार

    News Desk

    ByNews Desk

    Nov 12, 2024
    Img 20241112 Wa0038

    मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली। किशोरी का अपहरण दुष्कर्म में दोस्त का सहयोग करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेजा दिया है ।

    यह मामला कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर का है । पड़ोस के गांव की एक किशोरी को गंगा के कटरी क्षेत्र में ले जाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया था । उसके बाद उसे अपनी रिश्तेदारी में ले जाकर बंधक बनाने की कोशिश की थी । इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की थी । पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपित काशीपुर गांव निवासी अंकित कुमार यादव को जेल भेजा था । उसके बाद मंगलवार को गांव के ही उसके साथी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है ।
    कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है जेल भेजा गया है ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *