काले सांड का आतंक, लोगों में दहशत

न्यूज़ नेटवर्क
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे में रविवार को काले कुत्ते के हमले से 16 लोगों के जख्मी होने की घटना का डर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि मंगलवार की सुबह काले सांड का आतंक फैल गया। आवारा सांड ने कस्बे में कई लोगों को दौड़ाकर घायल कर दिया।

इससे नगरवासियों में दहशत का माहौल बन गया। मंगलवार सुबह निराला नगर मोहल्ला निवासी भगवानदीन ने बताया कि काला सांड उनके घर के पास आ गया और उनके पशुओं पर हमला करने लगा। जब उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की तो वह उन्हें मारने दौड़ा।

सांड बार-बार जमीन पर बैठ जा रहा था और अचानक उठकर आक्रामक हो जाता था। इसके बाद सांड कस्बे के अस्पताल गेट के सामने पहुंच गया। वहां वह लंबे समय तक खड़ा रहा और आने-जाने वाले मरीजों तथा राहगीरों को दौड़ाने लगा।

अस्पताल में तैनात गार्ड राम सजीवन ने बताया कि सांड जोर जोर से रम्हा रहा था और हर किसी को मारने की कोशिश कर रहा था। सांड बस स्टॉप, डिग्री कॉलेज चौराहा, चमनगंज और अस्पताल मोड़ तक घूमता रहा। लोग घरों और दुकानों के अंदर छिप गए।

कई लोगों ने आशंका जताई कि सांड पागल हो गया है।इस स्थिति में वह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी दल ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद पकड़वाया।

उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि सांड को सुरक्षित पकड़कर गोविंदपुर वलौली स्थित गौशाला में भेज दिया गया है। जांच में पाया गया कि सांड पागल नहीं है। बल्कि बार बार पीटे जाने या डराए जाने से आक्रामक हो गया था।

More From Author

You May Also Like