ऊंचाहार (रायबरेली): तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना में बाइक सवार युवक की सड़क पर गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बुजुर्ग को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को हिरासत में लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना अंतर्गत टिहोंसे कामा निवासी चंद्रेश कुमार शनिवार की रात करीब नौ बजे बाइक से ऊंचाहार की ओर से घर जा रहा था। लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर अरखा बाजार पहुंचा था कि प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सामने से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क पार कर रहे करसेनी मजरे अरखा निवासी बुजुर्ग श्रीनाथ पाल को टक्कर मारकर सड़क पर गिरा दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक चंद्रेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक कर छोड़कर मौके से भाग निकला।
सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि चंद्रेश की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं बुजुर्ग श्रीनाथ पाल को प्राथमिक उपचार के स्वास्थ्य में सुधार न होने पर गंभीर हालत में एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा गया था।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि लखनऊ स्थित अस्पताल ले जाते समय रास्ते में श्रीनाथ की भी मौत हो चुकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार को हिरासत में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।