न्यूज़ डेस्क।
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही तुलसी पूजन का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि इस दिन तुलसी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
कार्तिक पूर्णिमा को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण और विशेष दिन माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के बाद अगहन यानी मार्गशीर्ष मास शुरू हो जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और शालिग्राम की पूजा-अर्चना की जाती है। कार्तिक पूर्णिमा को हरि-हर यानी विष्णु जी और शिवजी के मिलन के मिलन का प्रतीक माना गया है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महिलाओं ने गंगा स्नान के बाद अपने-अपने घरों में तुलसी के पौधे की पूजा विधि विधान से की, सनातन धर्म पीठ के स्वामी दिव्यानंद गिरि ने बताया कि कार्तिक माह में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है कार्तिक मास में तुलसी के पौधे की पूजा करने से धन वैभव सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
