मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली: कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के कुम्हारन का पुरवा,इस्माइलमऊ,घूरी,पूरे बांध, तिवारीपुर, बरगदहा आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस देश के विकास में और देश की उन्नति में सबसे बड़ा योगदान गांधी-नेहरू परिवार का है,आज रायबरेली में एम्स जैसा बड़ा हॉस्पिटल गांधी परिवार की देन है,जिसमें रायबरेली सहित भारत के विभिन्न राज्यों के लोग यहां इलाज कराने आते हैं।श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी आप सब की लड़ाई लड़ रहे हैं,देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की यह लड़ाई राहुल जी आप सबके सहयोग से लड़ रहे हैं।श्री सिंह ने कहा कि वायनाड से हम सबकी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही है,हम उनके प्रचार में गए थे,वहां की जनता ने प्रियंका जी को हाथों हाथ लिया है।इस देश में गांधी परिवार ही ऐसा परिवार है जिसकी स्वीकारता भारत के हर कोने में है।देश की जनता का भावनात्मक लगाव राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी से है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता छुट्टा जानवरों एवं विद्युत की अघोषित कटौती से परेशान है, क्षेत्रीय विधायक एवं सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।श्री सिंह ने कहा कि आज किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है इसका जवाब कौन देगा, बड़ी दुर्भाग्य की बात है जिस देश में 70% लोग सिर्फ और सिर्फ खेती करते हो वहां आज भी खाद न मिल पाना एक बड़ी बात है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है मैं हमेशा आप सबके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा। आपके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दूंगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,किसान नेता आरके सिंह,रामदत्त पांडे,राघवेंद्र सिंह,राधेश्याम यादव,आशु सिंह,जीतेन्द्र सिंह,बाबूलाल लोधी,राम सिंह,अजय चौधरी,अशोक यादव,भोला साहू,डॉ रमेश यादव,पप्पू मिश्रा,काली शंकर लोधी,बुदुन यादव,भूल्लन यादव,बाबा पटेल,गयादीन सरोज,राजा राम सरोज,पप्पू मंसूरी,मोनू सविता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।