Categories: हादसा

नेपाल की रहने वाली महिला सड़क हादसे में घायल

ऊंचाहार-यात्री वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

महेंद्र नगर नेपाल की रहने वाली भाना देवी सिंह 60 वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करके घर वापस लौटते समय सोमवार की सुबह वो सवैया तिराहा स्थित नंदलाल रेस्टोरेंट में जलपान के लिए रुकी हुई थी।

इसी दौरान वो रेस्टोरेंट के सामने सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान लखनऊ से प्रयागराज जा रहे यात्री वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, घटना में महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग महिला को सीएचसी में भर्ती कराया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग महिला सीएचसी आई थी, जिसका उपचार किया गया है।

More From Author

You May Also Like