कांग्रेस नेता के निधन पर कांग्रेसियों ने कैंडल जला कर दी श्रद्धांजलि

नागेश त्रिवेदी रायबरेली

कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय की आकस्मिक मौत पर जगतपुर कांग्रेस कमेटी के नेताओं द्वारा गुरुवार की शाम कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

कांग्रेस नेता ओम त्रिपाठी राकेश सिंह ने कहा कि पांडेय जी ने सदैव पीड़ितों शोषितों वंचितों की लड़ाई लड़ी है। उनकी शहादत लंबे समय तक अन्याय अत्याचार के खिलाफ संघर्ष के लिए हम सब कांग्रेस जनों को प्रेरणा देती रहेगी।

इस मौके पर छेदीलाल, राजकुमार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।