Categories: आयोजन

किसानों ने श्वेतधारा डेरी पर लगाया भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने का आरोप

न्यूज नेटवर्क।
बलरामपुर जनपद में पशुपालकों का आरोप है कि श्वेतधारा डेरी की ओर से दुधारू पशु पालक किसानो को उनकी लागत का मूल्य नहीं दिया जा रहा है।  जबकि कंपनी द्वारा सुल्तानपुर जनपद के किसानो से मंहगी दरों पर दूध खरीदा जा रहा है।

बलरामपुर क्षेत्र में कंपनी 50 -51 रुपये प्रति लीटर में दूध खरीद रही है जबकि कंपनी द्वारा सुल्तानपुर जनपद के किसानो से 55 -56 रुपये प्रति लीटर पर दूध खरीदा जा रहा है। इस बात से बलरामपुर के किसानो में रोष व्याप्त है।

बलरामपुर के पशुपालक राकेश यादव, अजय कुमार व राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि कंपनी की भेदभाव पूर्ण नीति के कारण किसान कम दरों में दूध बेचने को मजबूर है।

एक तरफ प्रदेश सरकार किसानो की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है , दूसरी तरफ शवेतधारा जैसी कंपनी किसानों के शोषण का कार्य कर रही है। इस बाबत श्वेत धारा डेयरी के अधिकारियों का पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ।

More From Author

You May Also Like