Categories: अपराध

कहीं तंत्र मंत्र के चक्कर में तो नहीं गायब कर दिया यह गया मासूम

सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। चार दिन पहले घर के पास से लापता हुए पिछवारा गांव निवासी ढाई वर्षीय अभि का सुराग नहीं लग सका है। मामले में पुलिस को करीबियों से लेकर बाहरियों पर मासूम को गायब करने का शक है। ऐसे में पुलिस घटनास्थल के पास सक्रिय रहे मोबाइल नंबरों को ट्रेस करके मासूम को गायब करने वाले लोगों को तलाश करने में जुटी है। हालांकि मासूम के न मिलने से परिजन गमगीन हैं और सभी अभि की सकुशल वापसी के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव निवासी श्रमिक नागेंद्र का बेटा अभि बीते दो जनवरी को घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान अचानक अभि लापता हो गया था। परिजनों की खोजबीन के बाद बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया था।

बीते तीन जनवरी को पिता ने थाने में बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को आशंका था कि अभि कहीं खेलते-खेलते तालाब या फिर कुएं में न गिर गया हो। इस पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने तालाबों व कुओं का पानी निकालकर अभि की खोजबीन कराई, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि अचानक अभि के लापता होने के पीछे यह तो करीबियों का हाथ या फिर बहारियों का। बच्चे के परिवार से कुछ लोगों से मतभेद होने की बात सामने आई है। सीओ डलमऊ गिरजाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि जिस समय मासूम घर के पास से लापता हुआ था, उस समय दिखवाया जा रहा है कि आसपास किन-किन लोगों के मोबाइल नंबर सक्रिय थे।

इसमें सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। अब तक की पड़ताल में परिवार से किसी की रंजिश की बात भी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि लापता अभि को जल्द खोज निकाला जाएगा।

चार दिन पहले घर के पास से लापता हुए पिछवारा गांव निवासी ढाई वर्षीय अभि का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं कुछ ऐसे साक्ष्य भी सामने आए हैं जो तंत्र मंत्र के फेर में बच्चे को गायब करने की आशंका जता रहे हैं। बताते हैं कि बच्चा जहां खेल रहा था, वहां पर सिंदूर और और पूजा की सामग्री पड़ी मिली थी। ऐसे में शक की सुई तंत्र की तरफ भी जा रही है।

More From Author

You May Also Like