Categories: प्रशासन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का महानिदेशक परिवार कल्याण ने औचक निरीक्षण

ऊंचाहार-नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का महानिदेशक परिवार कल्याण ने औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने प्रसव वार्ड, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार की दोपहर लखनऊ से प्रयागराज जाते समय महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ सुषमा सिंह सीएचसी पहुंची, जहां उन्होंने प्रसव वार्ड पहुंचकर नवजात शिशुओं को देखा और प्रसूताओं से मिलने वाली खाने पीने इत्यादि सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।इसके अलावा उन्होंने सीएचसी में सीजेरियन प्रसव को बढ़ावा देने व प्रसूता महिलाओं को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ब्लड बैंक को जल्द शुरू कराने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ एस के पाण्डेय, डॉ वान्या मिश्रा, डॉ लक्ष्मी नारायण,डॉ निधि चौरसिया ,डॉ शिव त्रिपाठी, डॉ प्रवीण मौर्य,आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

You May Also Like