कस्तूरबा की आठ छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से मची खलबली
सशक्त न्यूज नेटवर्क
सीतापुर। रेउसा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत आठ छात्राओं की देर रात तबीयत बिगड़ी। उन्हें पेट दर्द और सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। इसके बाद सभी को देर रात सीएचसी लाया गया। वहां हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इस पूरे मामले पर डीएम ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। इसमें सीडीओ, बीएसए, एफएसडीए और डॉ सोनाली विश्वास शामिल हैं।
इलाके के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं सुहानी,शालिनी,जुगनी, ज्योति रस्तोगी, पल्लवी, अंशिका, एंजिका और अंकिता की तबीयत बिगड़ी है। इनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।