ऊंचाहार-कलयुगी बेटों ने बुजुर्ग पिता को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
पूरे गुरुदयाल मजरे पुरबारा गाँव निवासी शिवबालक का कहना है कि उसके पांच बेटे है, जिसमें वो सबसे छोटे बेटे के साथ रहता है।आरोप है कि इसी बात की रंजिश को लेकर गुरुवार की शाम उसके चारों बड़े बेटों ने लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, शुक्रवार को पीड़ित ने तहरीर दी है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।