मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील सभागार में सेवानिवृत कर्मचारी का विदाई समारोह आयोजन किया गया। एसडीएम समेत साथी राजस्व कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर भाव भीनी बिदाई दी।
तहसील स्थित नजारत कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामफेर बीते वर्ष 31 दिसम्बर को सेवानिवृत हो गए। उनकी बिदाई समारोह का आयोजन शनिवार को तहसील के सभागार में किया गया। साथी कर्मचारियों, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी समेत अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ भाव भीनी बिदाई दी। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश चन्द्र उपाध्याय, शिवगोपाल सिंह, जयबहादुर मौर्य आदि अधिवक्ताओं ने कहा कि रामेफर का इतने वर्षों का कार्यकाल सराहनीय रहा। इन्होंने पूरी निष्ठा और पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उनके कार्यकाल को सदैव याद किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम पेशकार देवनारायण मौर्य, केबी सिंह,लेखपाल प्रमोद गुप्ता, लेखपाल शंकर लाल, लेखपाल तनवीर अहमद, राजस्व निरीक्षक रत्नाकर शुक्ला, लेखपाल हनुमंत प्रसाद, अधिवक्ता गिरीश चन्द अवस्थी समेत राजस्व कर्मचारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे।