रायबरेली: जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की देर रात चोरों ने ग्राम प्रधान के घर को निशाना बनाया और 14,000 समेत पांच लाख के जेवरात पार कर दिए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बछरावां थाना क्षेत्र के महेरी में बीती रात घर के पीछे के रास्ते से चोर घर में दाखिल हुए और कमरे का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे बक्से से आभूषण उठा ले गए। सुबह कमरे की कुंडी टूटी देख परिवारजन को घटना की जानकारी हुई।
चोरी होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से हर कोई दहशत में है।